जालंधर: बस्ती शेख के समीप काशी नगर में चोर दिनदहाड़े घर से सिलेंडर चोरी कर फरार हो गया और घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। काशी नगर के रहने वाले जगतार सिंह ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और जब वह वापस लौटे तो घर के दरवाज़े खुले हुए थे। चोर घर के अंदर से सिलेंडर चोरी कर फरार हो चुका था।
चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी के बाद जगतार सिंह ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो चोर बाइक पर सिलेंडर रखकर ले जाता हुआ नजर आया। पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी है। पीड़ित ने पुलिस को चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है।