हिमाचल में बाद रही हैं चोरियां ,नूरपुर में दिन दिहाड़े 5 तोले सोना ले उडे़ चोर।

नूरपुर थाने में एक चोरी का मामला विभिन्न धाराओ मे 454, 380 में पंजीकरत हुआ है। एफआईआर की सख्या 221है। यह मामला शिकायतकर्ता रीता कुमारी पत्नी विपिन कुमार निवासी गांव परिहार डाकघर द्रड्डा तहसील व जिला चंबा हाल निवासी चौगान नूरपुर की शिकायत पर पंजीकृत क्या गया है। चोरो ने दिन दिहाड़े ही इस काम को अंजाम दे डाला। किसी को भी इसकी भनक नही लग पाई कि चोर अपने मिशन मे कामयाव हो गए।

यह जानकारी नुरपुर थाने परभारी जसवाल सिंह ने देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह सिविल अस्पताल नूरपुर से ड्यूटी करके अपने क्वार्टर में वापस आई तो मेन दरवाजे व अंदर अलमीरा का ताला किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा तोडा पाया गया तथा अलमीरा से 5 तोले सोने के गहने जिसकी कीमत लगभग अढाई लाख थी चोरी होना पाया गया।

मुकदमा पंजीकृत करके आगामी तफ्तीश पुलिस थाना नूरपुर द्वारा अमल में लाई जा रही हैं।शिकायतकर्ता नुरपुर के चुगान मे किराये के मकान मे रहती है। इस मामले की जांच जारी है लेकिन पुलिस की टीम को अभी तक सफलता नही मिलातक है।। यह वारदात नुरपुर नगर परिषद के वारड३ में चुगान बाजार के पिछे की है।