नोएडा से लखनऊ तक प्रदूषण ही प्रदूषण।
एक तरफ लोग ठंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई प्रमुख जिलों में प्रदूषण का स्तर है कि बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कई जिलों की हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। प्रदूषित शहरों में नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और लखनऊ शामिल हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बागपत का एक्यूआई 274, गाजियाबाद का 232, ग्रेटर नोएडा 249, लखनऊ का 197 और नोएडा का 220 दर्ज किया गया है। वहीं कानपुर और आगरा समेत कई शहरों का एक्यूआई 100 से नीचे संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है।