नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर के लिए मांगा समय, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय देने का अनुरोध किया है. जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच ने कहा कि सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस एन वी रमना से अनुरोध करें.

वही सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों से समर्पण के लिए कुछ हफ्तों का समय देने का अनुरोध किया है.

चीफ जस्टिस ने अभी किसी भी मामले की मेंशनिंग सुनने से मना किया है. ऐसे में हो सकता है मामला 2 बजे मेंशन हो. CJI की कोर्ट में अभी जल्द रिटायर होने जा रहे जस्टिस नागेश्वर राव का सम्मान कार्यक्रम चल रहा है.