बिलासपुर घुमारवीं: 06 अगस्त जिला बिलासपुर उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में घुमारवीं खंड – 2 के अंडर-19 छात्र की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा दीप प्रज्ज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का आगाज किया। और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगदीप सिंह ने मुख्यातिथि का शोल टोपी वह स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खेल शिक्षा खंड बिलासपुर के तहत 18 स्कूलों के करीब 335 छात्र खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे। जिसमे कब्बडी, खो खो,बैडमैनटन,बॉलीबॉल, कुस्तीया, प्रतियोगिताए शामिल है।
इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है।