Homeमंडी भावToday Sarso Rate : सरसों के रेट में हुआ 350 रुपये का...

Today Sarso Rate : सरसों के रेट में हुआ 350 रुपये का इजाफा, तेल भी हुआ महंगा

Today Sarso Rate : सरसों के रेट में हुआ 350 रुपये का इजाफा, तेल भी हुआ महंगा

सरसों के दाम में 350 रुपये की वृद्धि हुई है, जिसके कारण तेल के दाम भी बढ़ गए हैं। कच्ची घानी की बड़ी खाद्य तेल मिलों की मांग बढ़ने और बारिश के कारण मंडियों में कम आवक की वजह से तेल-तिलहन बाजारों में सरसों तेल-तिलहन की अगुवाई में मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।

सरसों तेल के रेट में वृद्धि से सरसों के भाव में भी इजाफा देखने को मिला है। केंद्र सरकार की ओर से सरसों का न्यूनत्तम समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन अधिकत्तर किसानों को अपनी फसल एमएसपी से भी नीचे बेचनी पड़ी है।

इस साल जनवरी से ही सरसों के रेट में गिरवाट देखने को मिली है और सीजन के शुरूआत से तो भाव में और भी गिरवाट देखी गई है। ज्यादातर किसानों को अबकी बार अपनी फसल 4400 रुपये से 5000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बेचनी पड़ी। साथ ही इस बार बारिश के कारण सरसों का उत्पादन भी कम हुआ था।

आज सरसों के भाव में औसतन 350 रुपये की तेजी देखने को मिली है। विभिन्न मंडियों में सरसों के भाव इस प्रकार हैं:

– सिरसा मंडी (हरियाणा) – 5550 रुपये प्रति क्विंटल
– हिसार मंडी (हरियाणा) – 5420 रुपये प्रति क्विंटल
– आदमपुर मंडी (हरियाणा) – 5300 रुपये प्रति क्विंटल
– रेवाडी मंडी (हरियाणा) – 5485 रुपये प्रति क्विंटल Read More

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!