नालागढ़-स्वारघाट रोड पर पेश आया दर्दनाक हादसा, ड्राइवर ने तोड़ा दम

नालागढ़ के तहत स्वारघाट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित होकर ढांक से टकराकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ट्राला चालक की टांग कट गई और चालक की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू की और चालक के शव का नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तेज रफतारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वही पुलिस को दिए बयान में कृष्ण कांत पुत्र रवि प्रकाश निवासी गांव पल्ली, डाकघर पंजैहरा, नालागढ़ ने बताया कि वह पिछले कल कुंडलू सड़क पर खड़ा था तो उसी समय स्वारघाट की तरफ से एक ट्राला नंबर एचपी-11सी-3567 तेज र तारी में आया और सडक के साथ ढांक से टकराकर पलट गया। हादसे के दौरान ट्राला चालक की एक टांग कटकर ट्रॉले के पिछले टॉयर के नीचे आ गिरी। जबकि ट्राला चालक नीचे सड़क में गिरा और उसके शरीर का बाकी हिस्सा मलबे में दब गया।

आपको बताते हैं कि जैसे ही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने चालक के शव को मलबे से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक चालक की पहचान गोपाल निवासी बडोग के रूप में हुई। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।