परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन ने मनाया स्थापना दिवस।

हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक यूनियन ने अपना 10वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से हमीरपुर की कार्यशाला में मनाया। यह बात लिखित प्रैस विज्ञप्ति में परिवहन निगम चालक यूनियन के ‌ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चालक यूनियन की स्थापना 12 मार्च 2013 को तारा देवी क्षेत्र में हुई थी । इस पंजीकृत यूनियन का स्थापना दिवस पिछले वर्ष आज ही के दिन चालक यूनियन ने मंडी में मनाया था ,जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मंच पर मांग रखी थी कि निगम के चालकों को नियमानुसार पदोन्नत कर ‌” वरिष्ठ चालक ” पदनाम देकर सेवानिवृत्ति का मौका दिया जाए। मगर आज ठीक एक वर्ष बीत जाने के उपरांत भी नतीजा ढाक के दो पात वाला ही है।अपनी इस मांग को लेकर चालक यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी कई बार मुख्यमंत्री से सचिवालय में भी मिले , लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी ।जिससे चालक वर्ग मानसिक रूप से परेशान है तथा इस वर्ग में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है ।इस विषय में चालक यूनियन के पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिले । इस समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत करवाया गया था लेकिन आज तक उनकी यह मांग लंबित पड़ी है। सुरेश ठाकुर में आगे कहा कि उनकी यह मांग लंबे समय से लंबित पड़ी है जिससे समस्त प्रदेश के चालकों में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है और यह रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अगर समय रहते उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो चालक यूनियन शिमला में विरोध प्रदर्शन करेगी । चालक यूनियन के प्रदेश प्रैस सचिव जगरनाथ ठाकुर ने अपने सम्बोधन में समस्त चालकों से एक जुट हो कर संघर्ष करने के लिए कहा । उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर यूनियन ने झण्डा फहरा कर राष्ट्रीय गान गाया ।इस अवसर पर हमीरपुर डिपो यूनियन के प्रधान पवन कुमार ठाकुर अमरनाथ, कश्मीर चंद, बलवीर सिंह ,सुरजीत सिंह, चमन लाल, रमेश चंद, पवन कुमार ,बाबू राम ,राजेश राणा, प्रदीप कुमार, कमल देव ,विजय कुमार ,मनमोहन कुमार, अमरजीत, सतीश कुमार, राकेश कुमार ,सुरजीत कुमार, सुनील, सुभाष चंद व अन्य उपस्थित थे।