ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, व्यक्ति की दर्दनाक मौत।

नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित महावीर मार्केट के निकट ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि उसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया था मगर तब तक वह दम तोड़ चुका था।

वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है जोकि हादसे के बाद से फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार नंगल के गांव तलवाड़ा निवासी 52 वर्षीय राजन शर्मा अपनी बाइक पर सवार होकर नंगल की तरफ जा रहा था।

इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजन बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया मगर यहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।