आपदा प्रभावित क्षेत्र से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट, पहुंचाया जोनल हॉस्पिटल मंडी

आपदा प्रभावित क्षेत्र की दो गर्भवती महिलाओं को शनिवार को एयरलिफ्ट (Airlift) करके जोनल हॉस्पिटल (Zonal Hospital) मंडी पहुंचाया गया, जहां पर दोनों का उपचार जारी है और दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यह दोनों महिलाएं सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम व प्रभावित गांव खोलानाल की हैं। एक महिला का नाम रेशमा और दूसरी महिला का नाम बोलमा है।

बता दें कि खोलानाल गांव में बीती 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। गांव में कई घर जमींदोज हो गए हैं और कई घरों में दरारें आ गई हैं। यहां के लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था। ऐसे में एसडीएम (SDM) बालीचौकी के नेतृत्व में एनडीआरएफ (NDRF) की टीम इस गांव तक पहुंची। वहां से 51 लोगों को रेस्क्यू (rescue) करके नगवाई स्थित राहत शिविर में लेकर आए। यह दो गर्भवती महिलाएं भी उन्हीं लोगों में शामिल थी। गांव वालों ने इन्हें वहां से बड़ी मुश्किल से नगवाई पहुंचाया था। सड़कें बंद होने के कारण इन महिलाओं का अस्पताल पहुंच पाना संभव नहीं था। ऐसे में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन्हें एयरलिफ्ट किया गया।

 

नागवाई से इन महिलाओं को सड़क मार्ग से भुंतर एयरपोर्ट (airport) पहुंचाया गया, जहां से इन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी लाया गया। यह महिलाएं अब खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रही हैं। दोनों महिलाओं ने इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंडी जिला प्रशासन का आभार जताया है। इन्होंने बताया कि इनके गांव में बहुत बड़ी त्रासदी आई है और इन्हें इसी बात की चिंता हो रही थी कि अब वे अस्पताल कैसे पहुंच पाएंगी, लेकिन सरकार व प्रशासन की मदद से अब इन्होंने राहत की सांस ली है।