जम्मू – कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, 3 घायल।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिलें में शनिवार को फिर आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। अनंतनाग के सुदूर इलाके के जंगल में शनिवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। वहीं, तीन अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में अहलान गागरमांडू जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दलों को देखते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।