मनाली में 429 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार।
कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली पुलिस की टीम ने वोल्वो बस स्टैंड के पास दो व्यक्तियों को चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सूत्रों की माने तो पुलिस थाना मनाली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड मनाली में एक मोटर साइकिल को चेकिंग के लिए रोका। मोटर साइकिल पर सवार अजय कुमार निवासी गांव बाराहार डाकघर खडीहार तहसील और जिला कुल्लू व राकेश निवासी गांव धर्मोठ डाकघर भेखली तहसील व जिला कुल्लू की तलाशी ली। वहां दोनों से 429 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल तफ्तीश जारी है।