बिलासपुर घुमारवीं _ 25 सितम्बर 2023,घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कसोल के समीप खड्ड में 2 युवकों के डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि घुमारवीं में निजी आईटीआई के कुछ प्रशिक्षु मोरसिंघी क्षेत्र में बिजली की फिटिंग करने के लिए आए हुए थे। बिजली की फिटिंग का कार्य करने के बाद उक्त सभी प्रशिक्षु कसोल में खड्ड की तरफ चले गए। इसमें से 2 प्रशिक्षु खड्ड में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान अन्य युवकों ने उन्हें मना भी किया लेकिन वे हीं माने और खड्ड में नहाने के लिए उतर गए और डूब गए। मृतकों की पहचान प्रिंस (20) पुत्र ठाकुर दास निवासी गांव डंगार व युवराज पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव कोटला(बनोहा) बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए है, आज सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
- Advertisement -