ऊना – युवक ने कर्जा लेकर शेयर बाजार में लगाए थे पैसे, लगा 30 लाख का चूना।

ऊना – युवक ने कर्जा लेकर शेयर बाजार में लगाए थे पैसे, लगा 30 लाख का चूना।

शेयर बाजार में निवेश कर दिनों दिन अमीर बनाने के सब्जबाग दिखाकर जालसाज व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपमंडल गगरेट के मवा सिंधियां गांव के एक युवक को तीस लाख रुपए से भी अधिक राशि का चूना लगा गए। इन जालसाजों का शिकार बनकर युवक ने आईपीओ खरीदने के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण भी उठा लिया। उपमंडल गगरेट के मवा सिंधियां गांव के पुनीत राणा को जालसाजों ने बड़ी चतुराई के साथ पहले उसे दो व्हाट्सएप ग्रुप में एड कर लिया। इसके बाद उसे शेयर बाजार में निवेश करने के टिप्स देने लगे। इसी बीच उसे एक नैना नाम की युवती का फोन आया जिसने उसे बताया कि अगर वह उनकी कंपनी के माध्यम से निवेश करेगा तो उसे कंपनी दस हजार रुपए का बोनस भी देगी और वह ज्यादा कमाई कर सकेगा। युवती ने उसे बताया कि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अगर वह उनकी कंपनी के माध्यम से पचास हजार रुपए निवेश करता है,तो कंपनी उसे साठ हजार रुपए के शेयर देगी। उसके झांसे में आकर युवक ने पहले पचास हजार रुपए निवेश कर दिए।

जालसाजों ने बड़ी चतुराई के साथ उसे उन्नतीस सौ रुपए का प्राफिट भी दर्शाया। युवक ने इस प्रॉफिट को अपने खाते में ट्रांसफर करना चाहा तो वह पैसे आसानी से ट्रांसफर भी हो गए। इसके बाद अपनी तय रणनीति के अनुसार उस युवती ने युवक को एक आईपीओ में निवेश करने को कहा। युवक भी उसके झांसे में आकर विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर तीस लाख रुपए से भी ज्यादा पैसे उस युवती द्वारा बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर बैठा। इसके बाद उसे बताया गया कि आईपीओ की खरीद से उसे अच्छा लाभ हुआ है। जब उसने उसे पैसे लौटाने को कहा तो उसे बताया गया कि आईपीओ की खरीद पर उसे पंद्रह प्रतिशत टैक्स भरना होगा। युवक फिर उसके झांसे में आया और उसने फिर से पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दस प्रतिशत और टैक्स भरने को कहा गया। इसके बाद युवती ने उसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया। डीएसपी डा. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।