ऊना जिले के पुलिस थाना मैहतपुर के तहत चड़तगढ़ में पेश आए सडक़ हादसे में प्रवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मोहित पुत्र लालजी कुशीनगर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहित निवासी यूपी शनिवार सुबह चड़तगढ़ में बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ जा रहा था। इसी बीच बेसहारा पशु आने के साथ बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
हादसे में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामले की पुष्टि एसपी सुरेंदर शर्मा ने की है।