स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत युवा मण्डल के सदस्यों को दिलाई शपथ।

हमीरपुर 1 अगस्त- जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र दीपमाला ठाकुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्टाफ और युवा मण्डल के सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए युवाओं ने संकल्प लिया कि वे हर वर्ष 100 घंटे यानी 2 घण्टे हर सप्ताह अपना स्वछता श्रमदान करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूक किया। दीपमाला ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 1से15 अगस्त तक चलेगा और साथ ही पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, दीवार लेखन, स्वच्छता रैली, डोर टू डोर प्लास्टिक कलेक्शन, गांव के आस पास की सफाई, बाबड़ी की सफाई, स्वच्छता श्रमदान और जागरूकता अभियान इत्यादि करवाएं जाएंगे।
इसी कड़ी में विकास खण्ड बिझड़ कि राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका शिवानी ने ग्राम पंचायत ज्योली देवी में शिवा यूथ क्लब ज्योली देवी के सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर नोडल क्लब ब्लॉक बिझड़ के प्रधान अवतार सिंह और बिझड़ ब्लॉक कि स्वयं सेविका उमा शर्मा भी उपस्थित रही।