मज़दूरों के लंबित लाभ जारी नहीं हुए तो यूनियन करेगी प्रदर्शन-करतार चौहान।

मंत्री पर वाशिंग मशीन बन्द करने का भी लगाया आरोप –
टिहरा( मण्डी) —
मनरेगा व निर्माण मज़दूर यूनियन धर्मपुर खण्ड कमेटी ने राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली सहायता सामग्री जैसे सोलर लैम्प, इंडक्शन हीटर, साईकल, वाटर फ़िल्टर, हाट केस टिफ़िन,कंबल, डिन्नर सेट सभी पंजीकृत मजदूरों को जल्दी देने की मांग की है।यूनियन के खंड अध्यक्ष करतार सिंह चौहान महासचिव प्रकाश वर्मा कोषाध्यक्ष सुबेदार मोहनलाल, लुददर सिंह,मान सिंह, कशमीर सिंह, बलदेव ठाकुर, ऋतु देवी, अंजू देवी, पूजा देवी, शांता देवी, विना देवी, सिमरो देवी, उर्मिला देवी,सीता देवी, लता देवी, शिला देवी, अनिता, रजनी, निलमा, शीला, सोमा, कृष्णि, अति देवी, मीना कुमारी, मनसा देवी, कुंता देवी इत्यादि ने कहा की धर्मपुर खण्ड के पांच हजार पंजीकृत मज़दूरों ने पिछले पांच साल में सहायता सामग्री हेतु आवेदन किया था लेकिन उनमें से अधिकांश मजदूरों को सामान नहीं मिला है।इसके अलावा उनको बोर्ड से कोरोना काल की छह छह हज़ार रुपये सहायता राशी भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जबकि ये सहायता राशी वर्ष 2020 में जारी होनी थी।उधर निर्माण व मनरेगा मज़दूर यूनियन के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिन मज़दूरों को ये सामग्री वर्ष 2017 में स्वीकृत हुई थी । उसे जलशक्ति मंत्री आजकल वितारित कर रहे हैं।