संयुक्त पटवार महासंघ प्रदेश सरकार की बेरुखी से नाराज। कार्यलयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव। – हेमराज शर्मा।

टिहरा मण्डी) – प्रदेश संयुक्त पटवार, कानूनगो संघ ने उनकी मांगों के प्रति प्रदेश सरकार के उदासीन व्यवहार पर रोष प्रकट किया है।प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि एक तरफ तो कार्यलयों में काम का भार बढ़ रहा है और दूसरी ओर सरकार उनसे वार्ता करने के लिए भी समय नही दे रही है।राज्य अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में ऑनलाइन प्रमाण पत्र, ई भूमि कार्य,किसान सम्मान निधि सहित अन्य सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं और उनके कार्यलयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे,बिजली,पानी,स्टेशनरी, बैठने के लिए फर्नीचर का अभाव,राजस्व रिकॉर्ड को रखने के लिए अलमारियों की कमी है और संघ के बार बार अनुरोध करने पर भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।संघ के अध्यक्ष का कहना है कि उनके वर्ग का प्रदेश सरकार मानसिक रूप से शोषण कर रही है तथा अनेकों बार राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने का आग्रह किया है लेकिन अब तक उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हेमराज शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त को रविवार के दिन महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई है और उस बैठक में सरकार की उदासीनता के विरुद्ध कड़े फैसले लिए जाएंगे। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।