उत्तराखंड में भी कोलकाता जैसी घिनौनी वारदात हुई। यहां घर लौट रही एक नर्स का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव 9 दिन बाद उसका शव झाड़ियों में मिला। घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले हैवान को भी पकड़ लिया है। उसकी पहचान 28 साल के धर्मेंद्र कुमार के तौर पर हुई है जो एक मजदूर है और उत्तर प्रदेश के बरैली का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में उसने जो बताया वह बेहद डरावना है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 30 जुलाई की रात को उसने सुनसान इलाके में महिला के साथ रेप किया इसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और सिर भी कुचल दिया। उसने कहा, उसने महिला के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया था और फिर बड़ी ईंट उसके सिर पर मारकर उसका सिर कुचल दिया। इस पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए वह महिला को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया था। यह सब तब हुआ जब महिला रात को अपनी ड्यूटी से घर वापस लौट रही थी।
तीन राज्यों तक जांच
रिपोर्ट के मुताबिक उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नर्स की बहन ने 31 जुलाई को रुद्रपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन का कुछ पता नहीं चल पा रहा। इसके बाद, पुलिस और एसओजी अधिकारियों की चार टीमें तैनात की गईं।
इसके बाद पुलिस ने महिला की फोन लोकेशन ट्रेस करने के लिए उसे सर्विलांस पर रखा और इलाके के 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आखिरकार 8 अगस्त को पुलिस को महिला का पता चल गया। उसके कंकाल के अवेशष डिबडिबा से वसुंधरा कॉलोनी की सड़क के पास पाए गए। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई और उसे पकड़ने के लिए तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तलाशी अभियान चलाया गया। आखिर कार पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया।