काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत भाभी अपने 10 साल छोटे देवर संग फरार हो गई. महिला घर से फरार होने से पहले जेवर, नकदी और अपनी तीन साल की बेटी को भी साथ ले गई. फिलहाल पीड़ित पति पुलिस में पत्नी को ढूंढ खोज की गुहार लगाई है. पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मल्ला चौफुला जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी अजय पाल अपनी 28 साल की पत्नी संजयवती और बच्चों के साथ रहता है। उसके दो बच्चे है। बड़ा 9 साल का और छोटी बेटी तीन साल की है। उसने बताया कि वह चार साल पहले रोजगार की तलाश उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी आया और यहां आकर टेंपो चलाने लगा। पुलिस को बताया कि डेढ़ महीने पहले उसने अपने 18 साल के फुफेरे भाई महेंद्र पाल को काम के लिए हल्द्वानी बुलाया था। इसके बाद उसे काम पर लगाया। उसके लिए पड़ोस में ही कमरा किराए पर लिया।। इस बीच अजय महेन्द्र का उसके घर आना-जाना हुआ तो भाभी से नजदीकियां बढ़ने लगी। इसके बाद अक्सर दोनों फोन पर बातें करने लगे।
लगातार बातें होने से एक दिन बच्चों ने पिता को इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद घर में विवाद हो गया। अजय ने झगड़े में पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया। इधर उसकी पत्नी और रिश्ते में देवर लगने वाले महेन्द्र और करीब आ गये। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गये। फोन टूटने के बाद महेन्द्र ने भाभी को नया फोन दिला दिया। विगत 13 अगस्त को वह टेपों लेकर घर से निकला तो महेन्द्र उसकी पत्नी और तीन साल की बेटी को लेकर फरार हो गया। उसने बताया कि उसकी पत्नी साथ में 50 हजार रुपये नकदी और एक लाख रुपये के जेवर ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।