सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय से शेर ए पंजाब तक निकाली रैली।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनस की विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी राजधानी शिमला में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला । शिमला में सीटू व विभिन्न संगठनों के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं की रैली उपायुक्त कार्यालय शिमला से शुरू हुई और शेर ए पंजाब (नाद चौक) तक चली। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई,सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सेंकड़ो लोग सड़कों पर उतरे ।

सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है। जिसमें देश भर के करोड़ों लोग शामिल हुए । उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग हैं कि श्रम कानूनों को खत्म करके चार श्रम कोड को लागू किया गया है। यह श्रमिकों के साथ अन्याय है।

सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण किया जा रहा है। वहीं लाखों कर्मियों को एनपीएस में धकेला जा रहा है। लाखों कर्मियों को ओपीएस में लाया जाना चाहिए। सरकार आउटसोर्स पर भर्ती कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। यह खिलवाड़ बन्द होना चाहिए।