वर्तिका महाजन ने श्लोक गायन में पाया सांत्वना पुरस्कार

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल जो बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय के छात्र किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं । आभासी पटल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन 23 अगस्त को हुआ । इस प्रतियोगिता में राउंड स्केयर के 25 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अकादमी पब्लिक विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा वर्तिका महाजन ने गंगा लहरी स्रोत के श्लोक का गायन करके वरिष्ठ वर्ग में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि के पीछे संस्कृत अध्यापक आकर्ष शर्मा और संदीप शर्मा का मार्गदर्शन रहा । इस उपलब्धि पर संस्कृत विभाग और वर्तिका को स्कूल की प्रधानाचार्या अकादमिक हिमांशु शर्मा और प्रधानाचार्या नैना लखन पाल जी ने हार्दिक बधाई दी ।