टिहरा मण्डी) – सरकाघाट उपमंडल के तहत पढ़ने वाले ग्राम पंचायत बसंतपुर के पशुपालकों ने पशु चिकित्सा अधिकारी टिहरा के माध्यम से सरकार को पशु चिकित्सालय टिहरा से सरकाघाट करने बारे ज्ञापन सौंपा ।इस पंचायत के पशु पालकों का कहना है कि सरकाघाट यहां से पांच ,छः किलोमीटर पड़ता है जबकि टिहरा 20 किलोमीटर आगे है तो यह तर्कसंगत ही नहीं है कि इतनी दूरी पर पशुओं को इमरजेंसी में पहुंचाया जा सके। ग्राम पंचायत बसंतपुर के वासियों ने सरकार से इस पशु चिकित्सालय इस पंचायत का पशु चिकित्सालय सरकाघाट के अधीन करने की मांग की है ताकि पशु मालिकों कैप्टन ताराचंद ,सुदेश कुमार, कश्मीर सिंह ,सतपाल शर्मा ,edge, प्रदीप वर्मा ,मोहिंदर ,लीला देवी, वीणा देवी ,रीता , कुशलो देवी ,रघुवीर सिंह ,को आने वाले समय में दिक्कतों का सामना न करना पड़े । इधर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ नीरज कटोच ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। इसे आला अधिकारियों को अनुमोदन हेतु भेजा जा रहा है।