शिव मंदिर भड़मेली मझोग सुल्तानी (टिब्बी) में गांववासी श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते हुए।

हमीरपुर 19अगस्त ( रांगडा़ ) शिव मंदिर भडमेली मझोग सुल्तानी कूठेडा़ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है ! सत्संग से ही जीवन में शांति की प्राप्ति होती है तथा सत्संग करने वाला व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त होता है ! उक्त उदगार पण्डित अंकुश जी ने शिव मंदिर भड़मेली में चल रही कथा में व्यक्त किए ! सत्संग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने ने कहा कि जब जीव के भाग्य का उदय होता है, तब उसे जीवन में सत्संग सुनने का सुअवसर प्राप्त होता है ! सत शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि जो हमेशा रहता है वह सत है तथा जो कभी रहे कभी न रहे वह असत है ! जो सभी देश, सभी काल और सभी पदार्थों में रहता है, उसे सत कहते हैं ! सत का कभी नाश नहीं होता ! जो सत्य स्वरूप परमात्मा है, उसी का संग करना ही सत्संग है ! सत्संग से ही मनुष्य का चिन्तन पवित्र होता है, जिससे आचरण और व्यवहार का भी शुद्धिकरण होता है ! व्यक्ति को चिंता न करके परमात्मा का चिंतन करना चाहिए ! उन्होंने ने कहा कि सत्संग से ही मनुष्य को सच्ची शां‍ति मिलती है ! सत्संग ही हमें अच्छे-बुरे के पहचान कराता है ! कथा में शिव मंदिर के पूज्य गुरुदेव शिव जी महाराज, मझोग सुल्तानी पंचायत प्रधान सुभाष चन्द शार्मा, राजेश शर्मा, सिंटू ठाकुर, सचिन, मंजू शर्मा, अन्य सभी लोग मौजूद थे !!