मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, हाई कोर्ट ने दिए केंद्रीय बल तैनात करने के आदेश
मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), 12 अप्रैल – पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज क्षेत्र में वक्फ कानून के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन शनिवार को हिंसक हो गया। दो दिनों से जारी तनाव के बीच हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है और 118 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लिया, जबकि बीएसएफ की भी तैनाती की गई है।
पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या, पूरे इलाके में दहशत
शनिवार दोपहर जाफराबाद गांव में उपद्रवियों की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान एक ही परिवार के पिता और पुत्र की नृशंस हत्या कर दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
नमाज के बाद शुरू हुआ हंगामा
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग वक्फ कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे-12 को जाम कर दिया, पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। झड़पों में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें से कुछ को मस्जिद में शरण लेनी पड़ी।
हाई कोर्ट का सख्त रुख
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। वहीं, पुलिस लगातार छापेमारी कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
राजनीति भी गरमाई
इस हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया, “यह कानून केंद्र सरकार का है और बंगाल में इसे लागू नहीं किया जाएगा। फिर दंगा क्यों?” दूसरी ओर, भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा, “अगर भाजपा सत्ता में आई, तो पांच मिनट में ऐसी अराजकता खत्म कर दी जाएगी।