व्यपार मंडल हमीरपुर ने होली मेले के सफल आयोजन को लेकर दिए अपने सुझाव
जिला प्रशासन द्वारा इस बार सुजानपुर का राष्ट्रीय होली मेला 12 से 15 मार्च तक मनाने का निर्णय लिया है ऐसे में हम सब सुजानपुर के व्यापारी इस बात को सुनिश्चित करवाना चाहते हैं कि प्रशासन होली मेंले के आयोजन को लेकर जो भी बैठक सुजानपुर एवं जिला हमीरपुर में करेगा उसमें व्यापार मंडल सुजानपुर या हमीरपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जरूर शामिल किया जाए जो आपको इस मेले के संबंध में व्यापारी वर्ग को आने वाली दिक्कतों से अवगत करवा सके महोदय हम चाहते हैं कि मेला कम से कम दिन चलाया जाए और कितने दिन चलाया जाए इसकी सूचना लिखित में मेले में आने वाले व्यापारी वर्ग को दी जाए इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए की मेले के भीतर खान पान की दुकानों में हलाल मीट इत्यादि की बिक्री ना हो मुस्लिम समुदाय के लोग दुकान के बाहर अपना बोर्ड जरूर लगाए कि वह क्या चीज बिक्री कर रहे हैं मेले की दुकानदारी की समय अवधि जब समाप्त होनि है तो उससे दो-तीन दिन पहले ही प्रशासन मेला खाली करवाने को लेकर चेतावनी जारी करें ताकि अंतिम तिथि तक मेला ग्राउंड पूरी तरह खाली हो जाए महोदय मेला सुजानपुर के लोगों का है इसलिए हम चाहते हैं कि अगर सुजानपुर शहर नगर परिषद के अंतर्गत कोई भी व्यापारी यहां पर कुछ भी बिक्री करने के लिए आते हैं तो उन्हें एक स्थान ऐसा उपलब्ध करवाया जाए जो पूरी तरह निशुल्क हो ताकि सुजानपुर के व्यापारी वर्ग को लगे कि यह मेला उनका अपना है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेले के आयोजन के दौरान सबसे ज्यादा इस मेले की मार सुजानपुर के व्यापारी वर्ग को पड़ती है क्योंकि कई दिनों तक यह मेला चलता है जिसके चलते मेले के अंदर हर तरह का सामान बिक्री होता है जिससे सुजानपुर के व्यापारी वर्गों को भारी हानि उठानी पड़ती है जिसका असर व्यपारी वर्ग पर आगामी 6 महीने तक रहता है इसके साथ-साथ मेला ग्राउंड में जो कूड़े की डंपिंग साइड बनाई जाती है उसे मैदान के शुरुआत में ना बनाएं बल्कि कुछ ऐसा स्थान चिन्हित करें जहां व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम जनमानस को किसी भी तरह की आसुविधा न हो अब तक देखा गया है कि पुलिस सहायता कक्षा के सामने ग्राउंड के मुख्य रास्ते के पास कूड़े की डंपिंग साइड बना दी जाती है जिसे स्थानीय व्यापारी वर्ग एवं मुख्य रास्ते से आने जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है
साथ में यह भी हमारा निवेदन हैं कि जिला में कहीं पर भी अगर कोई मेला या प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा हो और जिसमें व्यावसायिक गतिविधियां हो तो वहां के व्यापार मंडल या जिला के व्यापार मंडल से किसी न किसी प्रतिनिधि के साथ चर्चा जरूर या उस चर्चा में उनसे किसी न किसी प्रतिनिधि को शामिल जरूर किया जाए, जिसे उसे कार्यक्रम का सफल आयोजन सही तरीके से हो सके,
व्यापार मंडल प्रधान हमीरपुर
सुमीत ठाकुर
7807100002