Warivo CRX Electric Scooter: Warivo मोटर्स ने लॉन्च किया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX, कीमत महज 80 हजार!
वरीवो मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपना पहला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत महज 79,999 रुपये है। यह स्कूटर अडवांस्ड सेफ्टी, इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी और हाई परफॉर्मेंस का कॉम्बो प्रदान करता है। इसमें बड़ी और कंफर्टेबल सीट, यूएसबी-टाइप सी दोनों चार्जिंग पोर्ट और 42 लीटर का काफी ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियां हैं।
वरीवो सीआरएक्स की खूबियां:
– कलर डिस्प्ले जिसमें बैटरी स्टेटस, रेंज, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, राइडिंग मोड समेत काफी सारी सुविधाओं के बारे में पता चलता है।
– 42 लीटर का मैसिव अंडर सीट स्टोरेज स्पेस।
– मोबाइल चार्जिंग पॉइंट (टाईप-सी और यूएसबी)
– 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता
– UL2271 स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन
वरीवो सीआरएक्स की बैटरी, रेंज और स्पीड:
– 2.3 kwh की बैटरी
– ईको मोड में 85-90 किलोमीटर तक की और पावर मोड में 70-75 किलोमीटर तक की ट्रू रेंज
– अडवांस्ड वॉटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट-प्रूफ बैटरी
वरीवो मोटर्स के डायरेक्टर राजीव गोयल ने कहा कि CRX स्कूटर जलवायु और परिवहन संबंधी चुनौतियों का समाधान है।