बड़सर में जल्द शुरू होगी 138 करोड़ की लागत से पानी की स्कीम -राजेश बन्याल ।

बड़सर कांगेस नेता राजेश बन्याल ने स्थानीय विधायक द्वारा मुख्यमंत्री पर लागए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु ने बड़सर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

राजेश बन्याल ने कहा कि बड़सर में लम्बे समय से गर्मियों के मौसम में लगभग पानी की सभी स्कीमे सूख जाती है , जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 138 करोड़ की पेयजल योजना पर काम शुरू कर दिया गया है
है और यह स्कीम जल्द ही बड़सर की जनता को समर्पित कर दी जायेगी।

वहीं राजेश बन्याल ने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ समय पहले जो विधायक मुख्यमंत्री की विधानसभा के बीच तारीफ़ करते नहीं थकते थे वो आज मुख्यमंत्री पर आरोप जड़ रहे है। राजेश बन्याल ने कहा कि स्थानीय विधायक ये बताएं कि वह विधानसभा में तब झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहें हैं।

राजेश बन्याल ने भाजपा को चेताते हुए कहा कि जो अभी स्थानीय विधायक को भाजपा में आये चंद दिन हुए हैं और अभी से बड़सर भाजपा में बगाबत की बू आना शुरू हो गयी है। और अभी से ही स्थनीय विधायक को समाचार पत्र में लगी खबरों का खंडन करना पड़ रहा है।