हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 24 घंटे में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया था, लेकिन शीतलहर का प्रकोप अब भी जारी है। शिमला और मनाली सहित कई इलाकों में धूप निकलने से जनजीवन को थोड़ी राहत जरूर मिली, मगर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते यातायात अब भी प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है।
प्रमुख हाईवे और सड़कें प्रभावित
शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे को नारकंडा में शुक्रवार को बहाल कर दिया गया, वहीं शिमला-चौपाल मार्ग को भी खिड़की के पास खोल दिया गया है। हालांकि, चौपाल उपमंडल की कई सड़कें अब भी बंद हैं। अप्पर शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं। शिमला में कुफरी-फागु सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया है, लेकिन फिसलन के कारण वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन युद्धस्तर पर सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य कर रहा है।
लाहौल-स्पीति में भी भारी बर्फबारी
लाहौल-स्पीति जिले में भी हाल ही में भारी बर्फबारी हुई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने घाटी के भीतर मुख्य सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। मनाली और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला थमने के बावजूद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
माइनस में गिरा तापमान
प्रदेश के ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है। सोमवार को ताबो में न्यूनतम तापमान -11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुकुमसेरी में -7.2, केलांग में -5.8 और कल्पा में -3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला में 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
अगले चार दिन का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 22 फरवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि, 23 और 24 फरवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 25 से 27 फरवरी के बीच एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
बीते 24 घंटों में भारी बर्फबारी और बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई। गोंदला में 42 सेंटीमीटर, केलांग में 36 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में 24 सेंटीमीटर, जोत में 16 सेंटीमीटर और खदराला में 15 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। वहीं, मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। नगरोटा बंगवा में 56 मिलीमीटर, घुमरूर में 44 मिलीमीटर, चंबा में 42 मिलीमीटर, सलूणी में 36 मिलीमीटर और कांगड़ा में 28 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और ऊंचाई वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। मौसम विभाग की ताजा चेतावनी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।