टिहरा मण्डी)- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के ओएसडी विक्रम ठाकुर ने धर्मपुर से चार पंचायतें काटकर कृषि विकास खंड गोपालपुर में मिलाए जाने का स्वागत किया है। इस कार्य के लिए विक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा विधायक कर्नल इंद्र सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत परसद्दा हवाणी, रोपड़ी, चौक ब्राड़ता व झंझैल पहले धर्मपुर विकास खंड के तहत आती थी, जबकि ग्रामीण विकास विभाग का विकास खंड गोपालपुर था। इसलिए सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार इन चारों पंचायतों को धर्मपुर विकास खंड से काटकर गोपालपुर विकास खंड में मिलाया गया है, जिससे इन चारों पंचायतों के हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा। विक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार के निर्देश थे कि प्रत्येक पंचायत का कार्य जिस भी विकास खंड से चलता है, उसे उसी विकास खंड में शामिल किया जाए ताकि कृषि गतिविधियों में बाधा उत्पन्न न हो। सरकार के इन्हीं दिशा-निर्देशों पर इन चार पंचायतों को गोपालपुर विकास खंड में मिलाया गया है।
उन्होंने कहा कि इन चारों पंचायतों के स्थानीय निवासियों की यह काफी बड़ी मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूरा कर दिया है तथा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर इसके लिए बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए भरपूर प्रयास किए।