सुजानपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत सकान्दर के सकान्दर बूथ में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा के पक्ष व लोकसभा प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में नुक्कड सभा व डोर टू डोर प्रचार के माध्यम से वोट की अपील की।
राजीव राणा ने बताया, कि यहाँ की आम जनता ने इन प्रदेश विरोधी ताकतों को उखाड़ फैकने का पूरा मन मना लिया है,जिस प्रकार सुजानपुर की भोली भाली जनता की भावनाओ को ताक पर रख कर सरकार गिराने का सौदा किया गया उसे ये जनता कभी माफ़ करने वाली नहीं, एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश को बचाने में लगे थे, और दूसरी ओर ये महत्वकांक्षी विधायक सरकार को गिराने में लगे थे, इन्हे आम जनता का जरा ख्याल नहीं आया इसलिये जो बिकाऊ होगा.. वो जनता का कभी भी नहीं होगा, सुजानपुर की जनता धोखेबाजों को माफ़ नहीं करेगी।
राजीव राणा ने कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी और लोक सभा प्रत्याशी दोनों के लिये घर-घर जाकर व नुक्कड सभा द्वारा वोट मांगे, और विश्वास दिलाया कि इस बार धनबल वनाम जनबल की जीत होगी।
राजीव राणा के साथ बूथ अध्यक्ष संजीव ठाकुर, संजय ठाकुर, शशि कुमार, अनिल, गोल्डी, विनय ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।