जब एक यात्री विमान अचानक डगमगाने लगा, यात्रियों की निकली चीखें, आसमान में खतरनाक सीन
Plane Violent Turbulence: विमान में अकसर यात्री यह समझकर सफर करते हैं कि ये सुगम होने के साथ सुरक्षित होगा. इसमें समय भी बचेगा. मगर कभी-कभी हवाई सफर यात्रियों के लिए बेहद डरावना साबित हो सकता है. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां विमान जोरदार तरीके से हिलता दिलाई दे रहा है. इस विमान को देखकर ऐसा लगता है कि कही यह दुर्घटना का शिकार न हो जाए. इसे देखकर सांसे थम सी जाती हैं.
दरअसल, खराब मौसम के कारण विमान का सफर रिस्की हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आसमान में जहाज को तेजी से हिलते हुए देखा गया. आइए जानते हैं कि ये वीडियो कहा का है. यह फ्लाइट अचानक क्यों डगमगाने लगी.
दरअसल ये वीडियो जापान के फुकुओका एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. यहां पर लैंडिग के वक्त तेज हवाओं के कारण जहाज हिचकोले मारने लगता है. आपको बता दें कि जापान में शानशान तूफान का कहर है.