पीएम मोदी के लिए क्या इस बार बिहार बनेगा बाधा?

जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे तो लोगों से यह कहकर वोट मांगते थे कि उन्होंने जैसा गुजरात बनाया है, वैसा ही देश बनाएंगे. क्या नीतीश कुमार भी जनता से कह सकते हैं कि जैसा बिहार है, वैसा ही हिन्दुस्तान बनाएंगे?”

बीजेपी सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसी सवाल के साथ नीतीश कुमार पर तंज़ कसा है. उनके शब्दों से ज़ाहिर होता है कि बिहार की तस्वीर दिखाकर देशभर में वोट नहीं मांगा जा सकता.

ऐसा तब है, जब पिछले क़रीब 20 साल में ज़्यादातर समय तक बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन का शासन रहा है.

बिहार एकमात्र हिन्दी भाषी राज्य है, जहाँ बीजेपी कभी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई. बीजेपी जब भी सरकार में रही है, नीतीश कुमार के पीछे खड़ी रही है.

बीजेपी नीतीश कुमार पर हमला भले ही करे लेकिन उसे बिहार में महागठबंधन की ताक़त का अंदाज़ा है और इससे मुक़ाबले के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतज़ार कर रही है.