ग्राम पंचायत छन्नी में महिला से 8.73 ग्राम चिट्ठा व 15050 रूपये की नगदी बरामद की | जिला नारकोटिक्स टीम द्वारा महिला को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया मामले की जानकारी देते हुए ds3 और तो सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुप्त जानकारी के अनुसार इलाके में महिला अवैध रूप से नशे का व्यापार कर रही है
इसकी जानकारी मिली थी जब टीम द्वारा छापा मारा गया तो महिला को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया महिला की पहचान अंजली देवी पत्नी टोनी गोवा डाकघर चिमनी तहसील इंदौरा डिस्ट्रिक्ट कांगड़ा जिसकी उम्र 34 वर्ष है को गिरफ्तार कर लिया गया है एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है