जीजा संग था महिला का अवैध संबंध, पति का करवाया मर्डर, गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने जीजा के प्यार में पड़कर पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची और फिर मर्डर को अंजाम भी दे दिया गया। इस हत्याकांड को महिला के जीजा और उसके एक दोस्त ने मिलकर अंजाम दिया। अब पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा कुल्लू एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने किया।

कुल्लू के मनाली के साथ लगते अलेउ में 1 अगस्त को एक होटल मैनेजर सुभाष चंद की हत्या हुई थी। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पत्नी रेखा ने अपने जीजा के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस दौरान आरोपी राजीव के एक दोस्त बीरबल को भी गिरफ्तार किया है, जो इस हत्याकांड में दोनों की मदद कर रहा था।

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा कि सुभाष चंद की पत्नी रेखा और उसके साढू राजीव कुमार के बीच अवैध रिश्ता था। इस प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे सुभाष को रास्ते से हटाने के लिए रेखा और राजीव ने हत्या की साजिश रची। इस योजना में राजीव का एक मित्र बीरबल भी शामिल था। 31 जुलाई की रात जब सुभाष घर लौट रहा था इस दौरान रास्ते में आरोपी राजीव और बीरबल ने उसके सिर पर बेसबॉल स्टिक से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद दोनों ने पहले शव को होटल में छुपाने का प्रयास भी किया लेकिन बाद में उन्होंने शव को साथ लगते बगीचे में फेंक दिया, जिसे अगले दिन पुलिस ने बरामद कर लिया था।

इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल्लू एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में आईपीसी की धारा 103 (1) और धारा 61 में केस दर्ज किया है।

आपको बता दें कि 1 अगस्त को पुलिस को एक शव रास्ते के किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि होटल मनाली ग्रैंड अलेउ से करीब 200-250 मीटर आगे पगडंडी रास्ते के दाहिनी तरफ पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर मौजूद होटल मनाली ग्रैंड अलेउ के मैनेजर पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम सुभाष चंद (32 वर्ष) है, जो गांव धार चानणा, जिला शिमला का रहने वाला है। सुभाष होटल मनाली ग्रैंड अलेउ में बतौर सहायक मैनेजर का काम करता था। सुभाष चंद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अलेउ में अपने साढू राजीव कुमार के मकान में किराए पर रहता था।