कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए : लखनपाल

11 लाख के दो सामुदायिक भवनों का उद्धघाटन करते हुए चम्बेह में बोले बड़सर विधायक
कांग्रेस जो बोलती है वह करके दिखाती भी है
बड़सर
बीजेपी ने महंगाई को अनियंत्रित कर व दूध-दहीं जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लादकर गरीब लोगों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है। बेलगाम महंगाई से गैस सिलेंडर 1150 के करीब पहुंच गया है। महंगाई से गृहणियों के बजट पर जीएसटी की चोट कर महिला वर्ग को भी बीजेपी ने ठगा है। यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत ग्यारह ग्रां के लोअर चम्बेह व चम्बेह में 11 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवनों का उद्घाटन करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और इस दौरान जो भी बीजेपी नेता वोट मांगने के लिए आपके पास आए उनसे यह जरूर पूछना कि जिन वादों के साथ वह सता में आए थे उनमें से कौन सा वादा पूरा कर उन्होंने लोगों को सुविधाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़सर की हर तरफ से अनदेखी की है, जो कार्य विधायक प्राथमिकता के तहत बड़सर के लिए विधायक होने के नाते स्वीकृत करवाए हैं अब बीजेपी के नेता उन कार्यों को भी अपना बता कर लोगों से झूठ बोल रहे हैं। लखनपाल ने कहा कि मुझे तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं जनसेवक हूं और मुझे जनता की सेवा करनी है, लेकिन अच्छा होता कि बीजेपी के यह नेता जितने काम मैंने बड़सर के लिए किए उतने काम वो भी सरकार होने पर करवाते तो बड़सर के लोगों के बीच दूसरों के विकास को भी अपना बताने की नौबत उन्हें नहीं आती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए 10 ग्रांटियां जनता को दी हैं। जिसे सरकार बनने के तुरंत बाद लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला वर्ग का ध्यान रखते हुए कांग्रेस ने 18 से 60 साल की हर महिला को हर महीने 1500 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना व आत्म निर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए भी कांग्रेस ने 6 लाख नौकरियां देने की गारंटी दी है। इसके अलावा अपना व्यवसाय करने के लिए प्रदेश की हर विधानसभा को 10 करोड़ के बिना ब्याज के ऋण की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे युवाओं को व्यवसाय करने में सुविधा मिलेगी। वहीं कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बीजेपी की मल्टी टास्क कर्मचारी चयन को नियमित बनाने पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश के हर वर्ग को झूठे सपने दिखाकर ठगा है जिस का जवाब अब चुनावों में जनता सत्ता से बाहर करके देगी। I इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान किशोरी लाल, व स्थानीय लोग दुर्गा दास, अश्वनी कुमार, अनूप कुमार, जगत राम , धर्म चंद , पूमा देवी, रूपा रानी, बीना देवी, रंजना कुमारी इत्यादि शामिल रहे !