सराज घाटी के पुलिस थाना जंजैहली में एक आरोपी से 938 ग्राम चरस बरामद

मंडी जिला की सराज घाटी के पुलिस थाना जंजैहली में एक आरोपी से 938 ग्राम चरस बरामद की गई है। मामले में प्रदेश पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल कुल्लू की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के नेतृत्व में चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल की टीम सराज क्षेत्र के गांव सेगलू में मादक पदार्थ की चेकिंग के लिए नाकाबंदी पर मौजूद थी।

इस दौरान रूटीन चेकिंग में निहाल सिंह पुत्र दर्शन गांव कासवाली डाकघर व तहसील थुनाग एक कैरी बैग लेकर आया। वहीं, निहाल सिंह के बैग की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को उससे 938 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए रविवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल कुल्लू की टीम को आरोपी निहाल सिंह के बैग से चेकिंग के दौरान 928 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में आगामी कार्यवाही पुलिस थाना जंजैहली के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रविकांत के द्वारा अमल में लाई जा रही है।