नशे के खिलाफ मुहिम को यस हिमाचल ने आगे बढ़ाया घरवासडा में नरेंद्र अत्री ने युवाओं को दिलाई शपथ, खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

टिहरा .22 मई ।सामाजिक संस्था यस हिमाचल द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान को आज आगे बढ़ाते हुए यस, संस्था के प्रतिनिधि व प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने धर्मपुर के घरवासडा क्षेत्र में युवाओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस मौके पर माता कंचना कमेटी के अध्यक्ष रूप लाल बिष्ट , आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अरुण बिष्ट, यस हिमाचल के स्थानीय प्रभारी कमलेश वर्मा,पंकज बिष्ट.,मँयक ठाकुर,अनिल बेस्ट विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी व यस हिमाचल के प्रतिनिधि नरेंद्र अत्री ने कहा की नशे की रोकथाम के तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद जिस तरह युवाओं में नशे के मामले समाचार पत्रों में पढ़ने को देखने को मिल रहे हैं, चिंताजनक है। नशे की प्रवृत्ति के प्रचलन पर विराम लगाने के लिए जहां सरकार को और कड़े कदम उठाने होंगे वही समाज के जिम्मेदार लोगों को भी समाज में और अधिक जिम्मेवारी के साथ दायित्व का निर्वाह करना होगा। युवाओं को खेलकूद के मैदान से जोड़ने के लिए, खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। तभी युवा शारीरिक व मानसिक तौर पर सशक्त होकर पारिवारिक आशाओं के साथ साथ समाज व राष्ट्र के प्रति भी अपने दायित्व का अच्छे से निभा कर पाएंगे। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने नरेंद्र अत्री का पुष्प माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री द्वारा किया गया। आयोजकों ने मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में घरवासडा,लौगणी, सिद्धपुर, तनेहड, ,सरी,सधोट क्षेत्रों से 8 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर अमित कुमार ,राकेश कुमार, रूप सिंह, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, अविनाश विस्ट, चिराग, संजय कुमार, साहिल कुमार समेत करीब 8 दर्जन युवा मौजूद रहे।