आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वीरवार को बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत कलवाल कर किया दौरा !

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वीरवार को बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत कलवाल कर दौरा किया! इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर लोगों से मुलाक़ात करते हुए उनका हाल जाना! कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे लोगों को जागरूक किया तथा केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर किया! उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूंजीपतियों की कठपुतली बन चुकी बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियाँ आम जनमानस के लिए घातक साबित हो रही है! उन्होंने कहा कि महंगाई, विरोजगारी से देश कर आम नागरिक परेशान है वहीं बीजेपी के राज मे भ्रष्टाचार को बढ़ाबा मिला है! उन्होंने कहा ज़ब भी बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने अबाज उठाई है तब तब मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों कर दुरूपयोग करते हुए कांग्रेस आला नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की है! उन्होंने कहा देश के पढ़े लिखें युवा रोजगार के लिए सड़कों पर घूम रहे है! देश के इन युवाओं को सेना मे जाने कर एक बिकल्प था जिसे भी अग्निपथ जैसे योजना थोपकर बीजेपी ने बंद कर दिया है! आम आदमी की जरूरत जिसके पीछे वह दिनरात मेहनत करता है रोटी, छाछ जैसी चीजों पर जीएसटी के नाम पर वृटिश लगान बसुला जा रहा है! बीजेपी द्वारा बसले जा रहे इस लगाने के कारण गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर हो रहा है! उन्होंने प्रदेश बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल मे सरकार ने मात्र अपने लोगों व अपने विकास पर ध्यान दिया है!