नादौन में युवक ने किया जहरीली दवा का सेवन, हालत गंभीर।

नादौन शहर के साथ सटे टिल्लू गांव में एक युवक ने गलती से जहरीली दवा का सेवन कर लिया है। गंभीर स्थिति में नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अंकुश ( 30) पुत्र हंसराज ने सोमवार दोपहर के समय दवा का सेवन घर पर ही कर लिया।

तबीयत बिगड़ती देख परिजन व ग्रामीण उसे नादौन अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया गया। अंकुश की माता स्वर्णा कुमारी ने बताया कि उसका बेटा दिमागी तौर पर परेशान रहता है और उसका उपचार चला हुआ है अंकुश अविवाहित है तथा दिहाड़ी मजदूरी करता है।

जानकारी के अनुसार अंकुश अति निर्धन परिवार से है घर पर मां और बेटा ही रहते हैं। थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।

1579