ग्राम पंचायत मोरसिंधी गांव भटोली के युवाओ ने की सौर ऊर्जा वाली तार के ऊपर उगें हुए घास और टहनियों की कांट छांट की। जिसमे गांव के युवाओं बढ़ चढ़कर भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए खेतों में बाड़ लगाने की योजना शुरू की थी, जिसमें सौर ऊर्जा से संचालित बाड़ भी शामिल है। गौरतलब है कि लोगों ने सूअर, बंदर जंगली जानवरों से तंग आकर बहुत से किसानों ने खेती करना छोड़ दिया था।
ग्रामीणों में तिलक राज, संजीव शर्मा, अतुल शर्मा, सुंदर राम, नन्द लाल ने बताया कि सभी ग्रामीणों ने सौर ऊर्जा के ऊपर उगें हुए घास और टहनियों की कांट छांट की, अब सभी लोगों ने अपने खेतों में सोलर बाड़ लगाई है। जिससे किसान अपनी फसल को जंगली जानवरों से सुरक्षित रह पा रहीं हैं।