अभिलाषी विश्वविद्यालय के 2 छात्रों को मिली सरकारी नौकरी।

अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक मंडी, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत चल रहे डिप्लोमा आर्ट एंड क्राफ्ट (ड्राइंग मास्टर) कोर्स के दो छात्र प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए हैं ।अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आर के अभिलाषी ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित डिप्लोमा आर्ट एंड क्राफ्ट विषय के 2 छात्रों जिसमें कि प्रदेश के कांगड़ा जिले से दिनेश कुमार और अनिल कुमार को प्राथमिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयनित किया गया है और साथ में ही नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए हैं। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। यह दोनों छात्र प्रदेश सरकार के उच्च विद्यालयों में ड्राइंग मास्टर के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। डॉ० अभिलाषी ने बताया कि इससे पहले भी अभिलाषी विश्वविद्यालय के 12 छात्रों को शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के पद पर सरकारी नौकरी मिली है। जिसमें की मंडी जिला से नौ छात्र, बिलासपुर से दो छात्र और सोलन से एक छात्र को शिक्षा विभाग द्वारा चयनित किया गया है।
उन्होंने बताया कि विवि में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है। इसके साथ साथ सभी विभागों के छात्रों के लिए जनरल स्टडी, एप्टिट्यूड व कम्युनिकेशन विषय को भी सिलेबस में जोड़ा गया है। वहीं मॉक इंटरव्यू और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से संबंधित कार्यक्रम भी छात्रों के लिए समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि छात्र प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान बेहतरीन परफॉर्म कर सकें। इस मौके पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ एल.के.अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रोफेसर एच.एस. बनयाल, रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रोमिला अभिलाषी व सचिव नरेंद्र कुमार ने सभी चयनित छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।