स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का निवास होता है” योगा अभ्यास शरीर को स्वस्थ बनाता है क्योंकि यह हमें रोगों से लड़ने की शक्ति देता है । साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैवकुटुंबकम के सिद्धांत पर “one world one health” थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है । इसी पथ पर अग्रसर होते हुए हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
जिसमें हिम अकादमी के 436 छात्रों ने भाग लिया और पूरी लगन के साथ योगाभ्यास किया।
योगाचार्य श्री जिम्मी ठाकुर विभिन्न योग आसन वृक्षासन, ताड़ासन , वक्रासन, उष्ट्रासन, नाड़ी शोधन प्राणायाम, शीतली प्राणायाम ,योग निद्रा योग के महत्व के बारे में बताया और स्वस्थ जीवन जीने की ओर प्रेरित किया योगा दिवस के विशेष अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।