जिस विश्वास से मिल रहा जनता का समर्थन, विकास के लिए उससे चार गुना करूंगा मेहनत: आशीष।

निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत धनेड़, सेर बलौणी और ललीण में लोगों से लिया आशीर्वाद

कहा सबसे बेहतरीन करूंगा काम, विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी

 

हमीरपुर। जितने विश्वास के साथ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग मुझे समर्थन दे रहे हैं, मेरा वायदा है कि इससे चार गुना रफ्तार के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करूंगा। यह शब्द बुधवार को अपने जन समर्थन अभियान के तहत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा ने कहे। शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेर बलौणी, धनेड़ और ललीण में लोगों के बीच जाकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने आशीष का भव्य स्वागत किया और इस बार के चुनावों में उन्हें खुलकर समर्थन देने व जीत दिलवाकर विधानसभा भेजने का मन बनाया। इस दौरान आशीष शर्मा ने कहा कि हमीरपुर की जनता से उन्हें जो प्यार, स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है उसे पाकर वह गदगद हैं और जनता के आगे नतमस्तक हैं। जनता ने उनपर इस बार विश्वास जताया है और वह आश्वस्त करते हैं कि सबसे बेहतर कार्य हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंदर कर के दिखाएंगे। हमीरपुर विस क्षेत्र में सबसे पढ़े लिखे और जागरूक लोग रहते हैं। लोगों ने इस बार उनसे कहा है कि विकास को वोट करेंगे और परिवारबाद को बढ़ावा देने की बजाए समान्य परिवार से उभरकर आए अपने बेटे, भाई व दोस्त आशीष को वोट कर हमीरपुर की बेहतरी के लिए विधानसभा में पहुंचाएंगे। आशीष ने कहा कि हमीरपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने सी जाएगी। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा। वहीं आशीष शर्मा की धर्मपत्नी स्वाति शर्मा ने भी अपने जन समर्थन अभियान के तहत ग्राम पंचायत आघार और नाहलवीं में लोगों से आशीर्वाद लिया। उन्हें भी इस दौरान लोगों का खूब समर्थन मिला।