एनoएसoएसo स्वयंसेवियों द्वारा आंगनबाड़ी प्रागंण चकाचक।

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में सात दिनों के विशेष एनoएसoएसo शिविर का आयोजन किया जा रहा है । 1 अक्टूबर, 2023 को अंकिता चौहान(आईoजीoएमoसीo शिमला) ने बतौर मुख्य अतिथि ने शुभारंभ किया।
इस विशेष शिविर के अंतर्गत एनoएसoएसo ( विकास नगर व हीरा नगर)स्वयंसेवियों ने गांव दडूही के आंगनवाड़ी केंद्र के प्रांगण का पुनर्निर्माण किया गया तथा इसके साथ ही बावड़ी की सफाई सहित फूलों की क्यारियां भी लगाई गई। संपूर्ण शिविर की अध्यक्षता एनoएसoएसo अधिकारी श्रीमती शशि वाला तथा श्री अश्विनी कुमार , रोहित शर्मा व दीपशिखा ने की। समस्त विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या इंजीनियर श्रीमती नैना लखनपाल , अकादमिक प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमांशु शर्मा ने विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।