एनआईटी का एक और छात्र चरस सहित गिरफ्तार

एनआईटी हमीरपुर में नशे की ओवर डोज से हुई छात्र सूजल शर्मा की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि हमीरपुर पुलिस ने एनआईटी हमीरपुर के एक और छात्र को चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान गसोता के पास गांव मुलाणा में नाका लगाया था।इस नाके के दौरान एक निजी बस को चैंकिंग के लिए रोका गया।उक्त बस की चैकिंग करने पर ओमर जमान प्रशिक्षु एनआईटी हमीरपुर, निवासी केरला से 18.79 ग्राम चरस ( भांग) बरामद की है तथा इसी बस में ही सवार सचिन शर्मा निवासी गांव गदयाड़ा डाकघर बिकरमनी तहसील बल्ह जिला मंडी के कब्जे से 15.05 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। हमीरपुर थाना पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है व आगामी जांच जारी है। मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर डा० आकृति शर्मा ने की है।