जनता को न बरगलाएं अनुराग ठाकुर… संदीप सांख्यान

अरुराग ठाकुर उतावले न हों,गरेंटियां पूरी होंगी- संदीप सांख्यान

कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने कहा कि जैसे जैसे लोकसभा के चुनाव नज़दीक आते हैं वैसे वैसे हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का उतावलापन उभर आता है। संदीप सांख्यान ने कहा है कि अनुराग ठाकुर चिंता न करे कांग्रेस अपनी दस गारणटियाँ पूरी करेगी। उन्होंने कहा यदि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा नहीं आती तो अब तक आधे से ज्यादा गारणटियाँ यह पूरी हो चुकी होती, फिर भी प्रदेश सरकार में सरकार बनते ही पहली ही केबिनेट बैठक में सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण गारंटी ”ओल्ड पेंशन स्कीम” बहाल करके प्रदेश के आम लोंगो का विश्वास जीता है। उन्होंने कहा बाकी कि नौ गारंटियों पर काम चल रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने वादों की को पूरा करने में लगी हुई है, उसकी केंद्रीय मंत्री जी को चिंता नहीं करनी चाहिए, परंतु माननीय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कृपया यह बताएं कि देश के लोंगो के खातों में 15 लाख वाली राशि कब तक आएगी। क्योंकि अब तो केंद्र की भाजपा सरकार की दूसरी पारी भी समाप्त होने को है। विदेशों से आने वाले काले धन के बारे में केंद्रीय मंत्री जी क्यों नहीं बोलते हैं। इसके अलावा कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के लिए 1500 प्रतिमाह योजना पर काम शुरू कर दिया है, और गोबर के संग्रहण पर भी व्यापक योजना बनाई जा रही है, लेकिन अभी आपकी केंद्र सरकार ने तो 15 लाख रुपए पर योजना बनाई और न ही काले धन पर कोई नीति ला पाई है। संदीप सांख्यान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जो कहती व करती है लेकिन आप मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार को जिस कटघरे में खड़ा करना चाहते हो उससे पहले आपको अपनी केंद्र सरकार के द्वारा किए गए वादों के बारे में सोचना चाहिए। जैसे जैसे लोकसभा के चुनाव नजदीक आते है आप प्रदेश के भोली भाली जनता को बरगलाना बंद करें। आप भी चार बार के साँसद है आप खुद ही बता दें कि हमीरपुर संसदिय क्षेत्र या फिर हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए आप कौन सी व्यापक योजना या कोई बड़ा संस्थान अपने पिछ्ले 4 बार सांसद रहते हुए लाए हो।