दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल भोटा के छात्र अर्चित पाल ने नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस डॉक्टर बनने के अपने सपने को साकार कर लिया है जिसके चलते दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल भोटा की सी एमडी कंचन भारद्वाज व स्कूल के सभी अध्यापकों ने अर्चित पाल को बधाई दी है इस मौके पर कंचन भारद्वाज ने कहा कि दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल से हर साल ऐसे छात्र निकलते हैं जो आगे जाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं कंचन भारद्वाज ने अर्चित पाल और उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
दिव्या आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल भोटा के छात्र अर्चित पाल ने अपने डाक्टर बनने के सपने को किया साकार।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -