अर्णव सात्विक विद्या मंदिर बीसीएस, न्यू शिमला, संजौली व हमीरपुर के छात्रों ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। अरनव सात्विक विद्या मंदिर ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है जिसमें ओमप्रकाश ने 685 अंकित ने 655 आकाश राज ने 655 अमन कुमार ने 635 अंक और संतोष कुमार ने 632 अंक अनुशा ठाकुर ने 556 अंक लेकर ऑल इंडिया रैंक 308 हासिल किया है। इसके अलावा अंकित शर्मा 451 अंक अलीशा 450 अंक रिया शर्मा 409 अंक और गीतिका ने 405 अंक लेकर प्रदेश में अर्णव सात्विक विद्या मंदिर का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए अर्णव सात्विक विद्या मंदिर बीसीएस, न्यू शिमला, संजौली, व हमीरपुर केंद्र के प्रबंधक निदेशक डी एन शर्मा ने सभी छात्रों व् अविभावकों के साथ साथ अध्यापक वर्ग को बधाई दी है।
साथ ही डीएन शर्मा ने बताया कि हमीरपुर, संजौली और बीसीएस शिमला में नीट यूजी, जई मेन , एडवांस एनडीए का 4th ड्रॉपर बैच 15 जून 2023 से शुरू हो रहा है। जिन विद्यार्थियों के नीट में 350 अंक होंगे उन छात्रों को ड्रॉपर बैच में 50% स्कॉलरशिप फीस के रूप में दी जाएगी।