आशीष शर्मा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया।

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि खेलें व्यक्ति को हमेशा युवावस्था में रखती हैं और प्रोत्साहन देती हैं । खेलों में जीत हार मायने नहीं रखती लेकिन इनमें भाग लेना सबसे अधिक जरूरी है। विधायक ने कहा कि यहां कई ऐसे मास्टर्स एथलीट हैं जिन्होंने देश विदेश में अपना, जिले का और प्रदेश का नाम रोशन किया है। विधायक ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने आह्वान किया कि ईश्वर का ध्यान भी जरूर करें जो जीवन में सफल होने के लिए सही पथ की ओर अग्रसर करेगा। विधायक ने प्रतियोगिता के पहले मुकाबले 400 मीटर दौड़ का विधिवत शुभारम्भ किया। 30 से 35 आयु के वर्ग के इस मुकाबले में अमनदीप प्रथम और लक्की दूसरे नंबर पर रहे। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।